एशिया कप टलने के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के होने के आसार बढ़ गए हैं, क्योंकि अब सितंबर की एक विंडो खाली हो चुकी है। दूसरी विंडो, अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के टलने से मिल सकती है। बीसीसीआई अब भी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के फैसले का इंतजार कर रहा है। 10 जुलाई को आईसीसी की बैठक में इस पर फैसला हो सकता है। अगर यह टूर्नामेंट भी इस साल नहीं होता है, तो आईपीएल के लिए बोर्ड को एक लंबी विंडो मिल सकती है। टी-20 वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना है।