आखिरकार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने करीब सात महीने बाद चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) राहुल जौहरी का इस्तीफा मंजूर कर ही लिया। जौहरी ने पिछले साल 27 दिसंबर को पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन, तब बोर्ड ने इसे मंजूर नहीं किया था और उन्हें इस साल 30 अप्रैल तक एक्सटेंशन दे दिया था। लेकिन अब अचानक उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया। हालांकि इस्तीफा मंजूर करने की कोई खास वजह नहीं बताई गई है। जौहरी पर आरोप है कि उन्होंने गोपनीय जानकारी मीडिया को लीक की।
बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी का इस्तीफा सात महीने बाद मंजूर
