चंडीगढ़। दिल्ली से सटे चार जिलों में राज्य सरकार कर्फ्यू लगाने की तैयारी में है। सरकार गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए यह कदम उठा सकती है। गृहमंत्री अनिल विज ने इसके एक ही दिन पहले संकेत दिए हैं। फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर और सोनीपत जिलों में कोरोना वायरस से 200 लोगों की मौत हो चुकी है। दरअसल एनसीआर से सटे इन चारों जिलों की स्थिति को देखकर अनिल विज ने कर्फ्यू की पेशकश की है। हालांकि सरकार में अभी तक इस पर आमराय नहीं बन सकी है।