देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर एक ही दिन में कोरोना के 120 मामले सामने आए हैं। वहीं देहरादून में पल्टन बाजार के बाद मछली बाजार में कोरोना का मामला सामने आने से हडकंप मच गया है। पूरे पल्टन बाजार और मछली बाजार इलाके में सैनिटाइजेशन ड्राइव चलाया गया है। दूसरी ओर सरकार भी कोरोना को लेकर सख्त तेवर अपना रही है। उम्मीद है कि देर रात तक पूरे प्रदेश में शनिवार व रविवार को पहले की तरह पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा हो सकती है। प्रदेश की सीमाओं को सील करने पर भी विचार हो रहा है। यहीं नहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर देहरादून की निरंजनपुर सब्जी मंडी में पांच आढ़तियों व दो दुकानदारों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
उत्तराखंड में फिर कोरोना के 120 मामले, देहरादून के मछली बाजार में भी मिला संक्रमित, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर पांच आढ़तियों व दो दुकानदारों पर मुकदमा
