देहरादून। शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन के बावजूद उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में कमी की बजाय तेजी आ गई है। रविवार को कोरोना के 239 नए मामले सामने आए है। इसके विपरीत ठीक होने वालों की संख्या भी घटकर सिर्फ 35 ही रह गई। रविवार को सर्वाधिक 150 मामले हरिद्वार में आए हैं। कोरोना की वजह से सरकार ने इस बार सावन में कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था। यही नहीं 20 जुलाई को सोमवती अमावस्या पर भी लोगों से स्नान के लिए हरिद्वार न आने के लिए कहा गया है।
सोमवती अमावस्या से पहले हरिद्वार में कोरोना के 150 मामले सामने आए
