नई दिल्ली। बुधवार को देश में कोरोना से 1100 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर करीब 30 हजार हो गई है। अकेले तमिलनाडु में कोरोना से पिछले 24 घंटों में 518 लोगों की मौत हुई है। अब तक महाराष्ट्र में सर्वाधिक साढ़े बारह हजार लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में 3719 व पश्चिम बंगाल में 3144 लोगों की इस संक्रामक बीमारी से मौत हो चुकी है। उधर, उत्तराखंड और हरियाणा में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। उत्तराखंड में जहां हरिद्वार हॉटस्पॉट बना हुआ है, वहीं हरियाणा में गुड़गांव और फरीदाबाद से सर्वाधिक मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को उत्तराखंड में रिकॉर्ड 451 मामले सामने आए हैं। जबकि 52 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं। सर्वाधिक 204 मरीज हरिद्वार में मिले हैं, जबकि ऊधमसिंह नगर में 98 व नैनीताल में 73 नए मामले सामने आए हैं। हरियाणा में कुल 724 नए मामले आए हैं। इनमें फरीदाबाद में 174, गुड़गांव में 149, हिसार में 67 व पंचकूला में 65 नए मामले सामने आए। देशभर से भी बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर दस दिन के लिए लॉक डाउन घोषित कर दिया गया है और इस अवधि में दूध, दवा व सब्जी के अलावा कोई भी दुकान नहीं खुलेगी।