चंडीगढ़। हरियाणा में सोमवार को कोरोना के 795 नए मामले सामने आए हैं। सर्वाधिक 218 मामले फरीदाबाद व उसके बाद 108 मामले गुरुग्राम से आए हैं। रेवाड़ी 91, करनाल 81 व अंबाला में 80 मामले आए हैं। पंचकूला में सोमवार को राहत रही। सेक्टर 11 में मिले एक मरीज के साथ ही जिले में कुछ छह मरीज मिले हैं।
कोरोना : हरियाणा में 795 नए मामले, सर्वाधिक 218 फरीदाबाद से, पंचकूला में छह नए मरीज
