नई दिल्ली। पिछले कुछ महीनों से या कहें कि इस साल के शुरू से ही सोने की कीमतों में बढ़ोतरी दिख रही है। इसकी बड़ी वजह कोरोना की वजह से मार्केट में आई सुस्ती है और लोग सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की खरीद कर रहे हैं। भारत जैसे बाजार में जहां पर अर्थव्यवस्था की हालत काफी खराब है, वहां भी सोने की कीमतें 50 हजार से ऊपर पहुंच गई हैं। ऐसे में आम उपभोक्ता व निवेशक के मन में यह सवाल है कि सोने का भविष्य क्या रहेगा? विशेषज्ञ कहते हैं कि सोने के लेकर कोई भी भविष्यवाणी नहीं की जा सकती, क्योंकि हर गुजरने वाले दिन के साथ स्थितियां बदल रही हैं। ऐसे में किसी को भी बहुत सोचसमझ कर ही निवेश करना चाहिए।