चंडीगढ़। इनेलो प्रमुख चौधरी औम प्रकाश चौटाला की सलाह से प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने धर्मेंद्र हुड्डा को इनेलो छात्र संघ इकाई का प्रदेश संयोजक नियुक्त किया है। वहीं, महिला प्रकोष्ठ की जिला संयोजक एवं राज्य कार्यकारिणी में पदाधिकारियों की सूची जारी की है।
इनेलो नेता ने बताया कि श्रीमती कृष्णा फोगाट को सिरसा, श्रीमती सुमन सिवाच को फतेहाबाद, श्रीमती ललीता टांक को हिसार, श्रीमती संतरो जागलान को जीन्द, श्रीमती कमलेश जाजनपुर को कैथल, श्रीमती शशी केसरी को अंबाला, श्रीमती सीमा चौधरी को पंचकुला, श्रीमती रीटा मेहता को यमुनानगर, श्रीमती सुरजीत कौर को कुरूक्षेत्र, श्रीमती राधा राणा को करनाल, श्रीमती प्रेमलता छोकर को पानीपत, श्रीमती संतोष कादियान को सोनीपत, श्रीमती नीलम ढिल्लों को झज्जर, श्रीमती कुन्ती देव को रोहतक, श्रीमती इन्दू परमार को भिवानी, श्रीमती कांता श्योराण को दादरी, श्रीमती सुदेश ढिल्लों को महेंद्रगढ़, श्रीमती कमला शर्मा को रेवाड़ी, श्रीमती शशी धारीवाल को गुरूग्राम, श्रीमती सत्या चौधरी को पलवल, कुमारी जगजीत कौर पन्नु को फरीदाबाद व श्रीमती सरोज को मेवात की जिला संयोजक का कार्यभार सौंपा गया है।
उन्होंने बताया कि श्रीमती सुशीला राणा व श्रीमती शीला पड़ाना जीन्द को महिला सेल की राज्य कार्यकारिणी में सचिव, श्रीमती सुदेश गोयत व श्रीमती शीला खरैंटी रोहतक को महिला सेल की राज्य कार्यकारिणी में उपप्रधान एवं श्रीमती प्रमिला रजोरिया दिल्ली को महिला सेल की राज्य कार्यकारिणी में सदस्य के पद पर समावेश किया गया है।