नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल सरकार ने आखिरकार दिल्लीवासियों को कुछ राहत दे दी। दिल्ली सरकार ने डीजल पर वैट की दर को 30 फीसदी से घटाकर 16.75 फीसदी कर दिया। इससे डीजल की कीमत में 8.36 रुपए प्रति लीटर की कमी आई है। इससे दिल्ली में डीजल 82 रुपए प्रतिलीटर से घटकर 73.64 रुपए प्रति लीटर हो गया है। दिल्ली में डीजल की कीमत पेट्रोल से भी अधिक हो गई थी। दिल्ली देश का अकेला ऐसा राज्य बन गया था, जहां पर डीजल की कीमत पेट्रोल से अधिक थी। दिल्ली सरकार पर आरोप लग रहे थे कि वह सिर्फ अपना चेहरा चमकाने के लिए बड़े-बड़े विज्ञापनों पर खर्च कर रही है और डीजल पर टैक्स से इसकी वसूली कर रही है। इसकी वजह से हर चीज महंगी हो रही है।