चंडीगढ़। शनिवार को सेक्टर 19/20 की डिवाइडिंग रोड पर एक तेज रफ्तार होंडा एकॉर्ड कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी सेक्टर की बाउंड्री वॉल को तोड़ते हुए कोठी में जा घुसी। इस कार में तीन लोग सवार थे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। गनीमत यह रही कि घटना में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। शनिवार दोपहर बाद चंडीगढ़ नंबर की कार सेक्टर 19/ 27/ 20/ 30 राउंड अबाउट की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही थी। जैसे ही कार सेक्टर 19/20 डिवाइडिंग रोड के पास पहुंची तो पीछे से कार चालक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी। मोटरसाइकिल चालक सड़क पर गिर गया और कार अनियंत्रित होकर सड़क को पार करते हुए सेक्टर की बाउंड्री वॉल को तोड़ते हुए अंदर जाकर घुस गई।