कुल्लू। अभिनेत्री कंगना रणौत ने कहा है कि शुक्रवार की रात को उनके घर के बाहर तीन गोलियां चलाई गईं। उनकी शिकायत के बाद उनके घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। सुशांत मामले में लगातार आक्रामक रुख अपनाए हुए कंगना को शक है कि उन्हें डराने के लिए ही यह किया गया है। यह घटना करीब रात साढ़े ग्यारह बजे की है। पुलिस का कहना है कि उन्हें किसी शरारत के सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन वे पूरी सतर्कता बरत रहे हैं। वारदात के समय कंगना घर में ही थीं।