देहरादून। उत्तराखंड प्रशासन ने अनलॉक-3 के लिए एसओपी जारी कर दिया है। अनलॉक तीन में लॉकडाउन सिर्फ कंटेनमेंट क्षेत्रों में ही लागू रहेगा। इसके बाहर के इलाकों में पांच अगस्त से योग संस्थान व जिम खोले जा सकेंगे। सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम व सभा कक्ष बंद रहेंगे। खास वजहों से छोटी यात्राओं पर आने वाले लोगों को छोड़कर राज्य में आने वाले हर व्यक्ति को 14 दिन के क्वारेंटीन पर जाना ही होगा। इसमें उच्च कोविड क्षेत्रों से आने वाले लोगों को सात दिन के संस्थागत और सात दिन के होम क्वारेंटीन पर रहना होगा। बाकी लोगों को 14 दिन घर पर ही एकांतवास काटना होगा। लेकिन, अगर आप इन सबसे बचना चाहते हैं तो पर्यटकों और तीर्थयात्रियों की तरह कोरोना की अधिकतम 72 घंटे पुरानी आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। किसी की मौत, बीमारी या किसी अन्य बहुत ही जरूरी काम से सात दिन तक के लिए राज्य में आने वाले लोगों को क्वारेंटीन से छूट होगी, लेकिन वे संबंधित जगह के अलावा कहीं नहीं जा सकेंगे। उन पर पूरी नजर रखी जाएगी। स्वतंत्रता दिवस से जुड़े सभी कार्यक्रमों को मनाने की अनुमति होगी, लेकिन इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग सहित मास्क पहनने जैसे पहले से तय मानकों का पालन करना होगा। बिना आरटीपीसीआर टेस्ट के सिर्फ अधिकतम 2000 लोग ही राज्य में आ सकेंगे। उधर राज्य में बुधवार को कोरोना के 208 नए मरीज आए, लेकिन 309 लोग ठीक हो गए।।