कोझीकोड। दुबई से 191 लोगों को लेकर आ रहा एयर इंडिया का विमान रनवे पर फिसलने की वजह से दो टुकड़ों में बंट गया। इस हादसे में दोनो पायलटों समेत 20 लोगों की मौत हो गई। बताया गया है कि बारिश की वजह से विमान रनवे से 50 मीटर आगे निकल गया। इस विमान को उडा रहे पायलट एयरफोर्स से रिटायर हुए थे और वह मिग 29 जैसे विमानों को भी उड़ा चुके थे। इस हादसे में 123 यात्रियों को चोट भी लगी है।।
