नई दिल्ली। दुनिया भर में कोरोना की वैक्सीन बनाने में आई तेजी की वजह से अगले कुछ महीनों में वैक्सीन के आने की उम्मीद बढ़ गई हैं। लेकिन, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आगाह किया है कि यह वैक्सीन कोई जादुई गोली नहीं होगी जो कोरोना वायरस को पलक झपकते खत्म कर देगी। डब्लूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडहोम घेब्येयियस ने कहा कि हमें अभी लंबा रास्ता तय करना है इसलिए सबको साथ मिलकर प्रयास करने होंगे।