देहरादून। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर एक बार फिर कोरोना के हॉटस्पॉट बन गए है। राज्य सरकार द्वारा जांच में तेजी के बाद जहां राज्य के अन्य जिले में कोरोना के नए मामलों में गिरावट आई है, वहीं हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में नए मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। सोमवार को आए 389 नए मामलों में से 288 इन्हीं दो जिलों से हैं। सबसे अहम यही है कि इन सभी लोगों को संक्रमण स्थानीय संपर्क की वजह से ही हुआ है। यानी इन लोगों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है।