बिल गेट्स
गेट्स नोट्स पर एक बार फिर से मच्छर सप्ताह है। और इस साल जिस तरह से दुनियाभर में कोविड-19 का प्रकोप बढ़ रहा है, ऐसे में यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि दुनिया के सबसे खतरनाक जानवर ने इस महामारी के दौर में ब्रेक नहीं लिया है। मच्छर हर रात को काट रहे हैं और करोड़ों लोगों को मलेरिया से संक्रमित कर रहे हैं। मलेरिया वह बीमारी है, जो हर दिन हर अगले मिनट एक बच्चे की जान लेती है। इस मच्छर सप्ताह में आप सीख सकते हैं कि इस महामारी ने मलेरिया से लड़ने की दिशा में हुई आश्चर्यजनक प्रगति को जोखिम में क्यों डाल दिया है। हम पश्चिम अफ्रीकी देश बेनिन की कहानी को रेखांकित करना चाहता हूं, जिन्होंने कोरोना वायरस की चुनौतियों के बावजूद एक इन्नोवेटि मच्छरदानी के वितरण का कार्यक्रम शुरू किया है। आखिर में आप इस खतरनाक परजीवी द्वारा उत्पन्न चुनौतियों को समझने के लिए रिसर्चर द्वारा तैयार किए गए ‘मच्छर शहर’ का टूर भी कर सकते हैं। अंत में जीवन बचाने के प्रयासों में रुचि दिखाने के लिए धन्यवाद।
बिल गेट्स के ब्लॉग से साभार