नई दिल्ली। भारत में बन रही कोरोना वैक्सीन के लिए तीसरे और अंतिम चरण के मानवीय परीक्षण शुरू हो गए हैं। यदि यह परीक्षण सफल रहते हैं तो जल्द ही वैक्सीन बाजार में आ सकती है। उधर, रूस ने भी अपनी वैक्सीन को नवंबर तक बाजार में लाने की घोषणा कर दी है। विशेषज्ञ हालांकि रूसी वैक्सीन को जल्दबाजी करार दे रहे हैं, लेकिन कोरोना को लेकर किसी भी तरह की प्रतिरोधकता इस समय काफी अहम मानी जा रही है। कोरोना की कोई भी वैक्सीन कितने समय तक प्रभावी रहेगी, यह अभी सबसे बड़ा सवाल है। इसके अलावा पूरी दुनिया को वाजिब कीमत पर कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध कराना भी कम बड़ी चुनौती नहीं है।