देहरादून। समय खराब आता है तो सत्ताधारी दल के एक विधायक को कोई एसएसपी भी धमका देता है और विधायक जी को भी तमाम माननीय जैसे विशेषणों को तिलांजलि देकर एक पुलिस अधिकारी के सामने पेश होकर सफाई देनी पड़ती है। जी हां हम द्वारहाट के भाजपा विधायक महेश नेगी की ही बात कर रहे हैं। नेगी जी ने कुछ किया हो या नहीं यह तो कोर्ट में ही साबित होगा, लेकिन यह तो तय है कि नेगीजी के इस समय होश फाख्ता हैं। क्योंकि उन पर तमाम तरह के आरोप लगाने वाली युवती अपनी बेटी का डीएनए टेस्ट कराने की बात कह रही है। यही उसके हाथ में ट्रंप का पत्ता है। क्योंकि, बच्ची का डीएनए विधायकजी से मैच होने का मतलब युवती की हर बात का सच होना है। विधायक जी इसी जांच से बचना चाहते हैं। उत्तराखंड के लोग तो रोहित शेखर का मामला भली प्रकार से जानते ही हैं। पंडित नारायण दत्त तिवारी को भी आखिर यह जांच करानी ही पड़ी थी। बस अब आगे देखिए कि क्या होता है। आपको याद दिलाने के लिए युवती की चिट्ठी एक बार फिर आपके अवलोकनार्थ हाजिर है-




