भुवनेश्वर। उड़ीसा की एक बड़ी स्टील फैक्टरी में हाल ही में एक तेल टैंकर में हुए विस्फोट के दो वीडियो अब सामने आए हैं। इस फैक्टरी की साइडिंग में पटरियों पर खड़े टैंकर में रिसाव की वजह से आग लग गई और कुछ ही देर में भीषण धमाका हो गया। धमाके की वजह से तेल छलक कर बहुत दूर तक फैल गया और आग लग गई। धमाके के बाद पूरी फैक्टरी और आसपास के इलाके में भगदड़ मच जाती है, लोग चिल्लाते हुए भागने लगते हैं। फैक्टरी का एक वीडियो सीसीटीवी का, जबकि दूसरा मोबाइल से बनाया गया है। विस्फोट की वजह से फैक्टरी में भारी नुकसान की भी खबर है। हालांकि मामले को ज्यादा तूल न देने की कोशिश हो रही है।