चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने व्यापारियों के साथ ही लोगों को बड़ी राहत देते हुए कोरोना की वजह से जारी साप्ताहिक बंदी के दिनों में बदलाव कर दिया है। अभी तक सरकार ने शनिवार और रविवार को आवश्यक चीजों को छोड़कर अन्य सभी तरह के बाजार बंद रखने की घोषणा की थी। व्यापारी वर्ग ने इसका भारी विरोध किया था और जनता भी इससे खुश नहीं थी, क्योंकि सप्ताहांत में छुट्टी के दिन लोग परिवार के साथ खरीदारी के लिए निकलते थे। यही देखकर अब शनिवार और रविवार की बजाय सोमवार और मंगलवार को बाजार बंद करने का फैसला किया गया है। प्रदेश के सभी जिलों में मॉल भी वीकेंड पर खुले रहेंगे।