देहरादून/चंडीगढ़। उत्तराखंड और हरियाणा से कोरोना को लेकर दो अच्छी खबरें हैं। उत्तराखंड में अब रोजाना 2000 से अधिक लोग आ सकेंगे। यानी किसी के भी आने पर कोई रोक नहीं होगी। हालांकि लोगों को आने से पहले सरकार के पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा और क्वारेंटीन से बचने के लिए 72 घंटे पहले की कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। उधर व्यापारियों के विरोध के बाद हरियाणा सरकार ने सोमवार और मंगलवार को बाजार बंद रखने का फैसला वापस ले लिया है। विभिन्न व्यापारी संगठनों ने सरकार को इस फैसले को मानने से साफ इनकार कर दिया था। सर्राफा व्यापारी भी इसके विरोध में थे, क्योंकि सोमवार व मंगलवार को देश भर में सर्राफा बाजार खुले रहने की वजह से वे अपना कारोबार बंद नहीं कर सकते थे।