देहरादून। आखिर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का नया रिकॉर्ड बन ही गया। पहली बार एक ही दिन में एक हजार से अधिक नए मरीज सामने आए है। देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर कोरोना के हॉट स्पॉट बने हुए हैं। जहां पहले यह माना जा रहा था कि उत्तराखंड में कोरोना बाहर से आ रहा है, लेकिन अब स्थानीय स्तर पर संक्रमण बढ़ गया है। बुधवार को उत्तराखंड कोविड कंट्रोल रूम द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में उत्तराखंड में कोरोना के 1061 नए केस सामने आए हैं। 789 मरीज ठीक भी हुए हैं। उत्तराखंड में कोरोना के कुल केसों की संख्या 27,211 हो गई है। इनमें से 18262 लोग ठीक हो चुके हैं। इस प्रकार से राज्य में कुल एक्टिव केस 8500 ही बचे हैं।
उत्तराखंड में बना एक दिन में कोरोना मरीजों का नया रिकॉर्ड
