रोहतक। बेरोजगार दिवस के अवसर पर युवाओं ने हाथों में डिग्रियां लेकर पकौड़े तलते हुए बेरोजगार दिवस मनाया। युवाओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए नारेबाजी की और पढ़े-लिखे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने की मांग की।
प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए यूथ कांग्रेस के सदस्य अमन वशिष्ठ ने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था, लेकिन आज तक पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार नहीं मिला है। जो लोग नौकरी पर थे, उनका रोजगार भी छीनने का काम किया है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह युवाओं को पकौड़े तलने के रोजगार का सुझाव दे रहे हैं, जो भाजपा नेताओं की सोच को दर्शाता है। कांग्रेस यंग ब्रिगेड के प्रदेश सचिव पारस बुधवार ने स्पष्ट शब्दों ने कहा के देश के प्रधानमंत्री को जुमलेबाजी छोडक़र युवाओं के लिए रोजगार बढ़ाने की जरूरत है। युवाओं ने काले कोट पहनकर व हाथों में डिग्रियां लेकर भिवानी स्टैंड पर ढेला लगाया और पकौड़े तलते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं, प्रदर्शनकारियों के ठीक पीछे प्रधानमंत्री का एक फ्लैक्स लगा हुआ था, जिसके आगे प्रदर्शनकारियों ने अपना गुस्सा प्रकट किया। प्रदर्शनकारी युवा सुरेश ने कहा कि पकौड़े तलने को रोजगार बताने वाले नेता स्वयं पकौड़े क्यों नहीं तल रहे। अगर पकौड़े ही तलने है तो युवाओं को पढऩे की जरूरत ही क्या है। एक अनपढ़ व्यक्ति भी पकौड़े तल सकता है। सरकार को युवाओं के साथ भद्दा मजाक नहीं करना चाहिए, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने चाहिए, ताकि युवा आगे बढक़र देश को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ा सके। इस अवसर पर युवा नेता दीपेश फोगाट , विकास जैन अजय हुड्डा, नीरज श्योकंद, मोहित कटारिया, राकेश शर्मा ( बल्ला ) रोहित सहगल, लखन बाल्मीकि, अमन कटारिया , सचिन , सुनील, अरुण ,विकास , जीवन बाल्मीकि, राम सिंह अमित कटारिया ,आदि मौजूद थे।